LOADING...
2025 TVS अपाचे RTR 200 4V बनाम बजाज पल्सर NS200: किसे खरीदना फायदेमंद? 
2025 TVS अपाचे RTR 200 4V को बजाज पल्सर NS200 टक्कर देगी

2025 TVS अपाचे RTR 200 4V बनाम बजाज पल्सर NS200: किसे खरीदना फायदेमंद? 

Aug 03, 2025
07:08 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपाचे RTR 200 4V का 2025 अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसमें OBD2B अनुपालन इंजन की पेशकश की गई है। इसके साथ ही नई TVS अपाचे RTR 200 4V के प्रदर्शन और सुरक्षा में भी सुधार किया है। यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में बजाज पल्सर NS200 को कड़ी टक्कर देती है। बाइक्स की तुलना से समझते हैं दोनों मोटरसाइकिल्स में से आपके लिए कौनसी बेहतर विकल्प हो सकती है।

फीचर 

ऐसे हैं दोनों बाइक्स के फीचर

2025 TVS अपाचे RTR 200 4V को नए ग्राफिक्स और 3 नए रंग विकल्पों- ग्लॉसी ब्लैक, मैट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे में पेश किया है। इसमें LED हेडलैंप, बल्ब-टाइप इंडिकेटर्स, बेहतर नियंत्रण के लिए हाइड्रो-फॉर्म्ड हैंडलबार, 3 राइडिंग मोड- अर्बन, स्पोर्ट और रेन से लैस है। दूसरी तरफ बजाज पल्सर में LED हेडलाइट, LED DRL और LED टर्न इंडिकेटर्स की सुविधा है। दोनों बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल LCD डैशबोर्ड से लैस है।

हार्डवेयर 

कैसा है सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम?

हार्डवेयर की बात करें तो सस्पेंशन के लिए दोनों बाइक्स में आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। अपाचे RTR 200 4V में सीट की ऊंचाई 800mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm, व्हीलबेस 1,353mm और कर्व वेट 151 किलोग्राम है। दूसरी तरफ पल्सर की सीट की ऊंचाई 805mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm, व्हीलबेस 1,363mm और कर्व वेट 158 किलोग्राम है, जबकि दोनों में टैंक की क्षमता 12-लीटर है।

पावरट्रेन 

किसमें है ज्यादा शक्तिशाली इंजन?

अपाचे RTR 200 4V में 197cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 20.8bhp की पावर 17.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ पल्सर NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC 4V, लिक्विड-कूल्ड इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है, जो 24.5bhp की पावर 18.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में ही सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा दी गई है।

कीमत 

अपाचे बाइक है थोड़ी किफायती 

2025 अपाचे RTR 200 4V की कीमत 1.49 से 1.54 लाख रुपये के बीच है, जबकि बजाज पल्सर की 1.58 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के साथ पल्सर TVS बाइक से बेहतर नजर आती है। इसके अलावा यह ऑल-LED लाइटिंग के साथ अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस है। इसे देखते हुए हमारा वोट बजाज पल्सर को जाता है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी।