2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 पुराने एग्जॉस्ट में भी होगी उपलब्ध, जानिए क्यों लिया यह फैसला
ट्रायम्फ ने सितंबर में स्पीड 400 का 2025 मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें कई बदलावों के साथ ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट पेश किया गया। हालांकि, ग्राहकों को नया एग्जाॅस्ट सिस्टम पसंद नहीं आया और उन्होंने ब्रश मेटल फिनिश के साथ पुराने एग्जॉस्ट को बेहतर बताया। इस फीडबैक के बाद ट्रायम्फ स्पीड 400 को ब्रश एल्यूमीनियम एग्जॉस्ट के साथ बेचा जाना जारी रखाने का फैसला किया है। मोटरसाइकिल 4 रंगों- रेसिंग येलो, पर्ल मेटैलिक व्हाइट, रेसिंग रेड और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है।
बाइक में मिलते हैं ये भी बदलाव
2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ अधिक आरामदायक बेहतर कुशन वाली सीट भी मिलती है। इसके साथ ही बाइक में हाई प्रोफाइल व्रेडेस्टीन सेंटॉरो रेडियल टायर लगे हैं, जिसमें 110/80-17 फ्रंट टायर और 150/70-17 रियर टायर हैं। हाई प्रोफाइल टायर्स के कारण आगे और पीछे का सस्पेंशन ट्रैवल 10mm कम हो गया है। व्हीलबेस 1,377mm से बढ़कर 1,386mm हो गया है। हैंडलबार की चौड़ाई भी 814mm से बढ़कर 829mm हो गई है।
नए मॉडल की इतनी है कीमत
नई स्पीड 400 की ऊंचाई भी बिना मिरर के 12 mm बढ़ गई है और यह 2024 मॉडल से 3 किलोग्राम भारी है। स्पीड 400 में पहले की तरह 398cc TR-सीरीज इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 39.5bhp की पावर 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें टॉर्क-असिस्ट क्लच मिलता है। इस बाइक को 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था।