2025 टोयोटा कैमरी और स्कोडा सुपर्ब में से कौन-सी है बेहतर? तुलना से समझिए
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई कैमरी को लॉन्च कर दिया है। इसे नए डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। जापानी कार निर्माता की 9वीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी में अपडेटेड पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन पेश किया गया है। यह प्रीमियम सेडान भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च हुई नई स्कोडा सुपर्ब से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर हैं।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये रंग विकल्प
2025 टोयोटा कैमरी को 6 एक्सटीरियर रंगों- सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल में पेश किया गया। केबिन को पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल के साथ ड्यूल-टोन येलो-ब्राउन सॉफ्ट लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पेश किया गया। दूसरी तरफ सुपर्ब 3 रंगों- रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक में उपलब्ध है, जबकि केबिन में कॉन्यैक छिद्रित लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ उच्च कंट्रास्ट सिलाई के साथ पेश किया गया है।
दोनों गाड़ियों को मिलता है आकर्षक लुक
नई जनरेशन की कैमरी भारत में मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग है। इसमें नया फ्रंट-एंड डिजाइन मिलता है, जिसमें चौड़ी ग्रिल और LED DRLs के साथ स्लीक और शार्प हेडलैंप मिलती है। इसके साथ ही 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय और पिछला हिस्सा लेक्सस की नई जनरेशन सेडान जैसा है। सुपर्ब में किनारे वॉशर के साथ LED हेडलाइट्स, बंपर LED फॉग लाइट्स और LED टेललाइट्स डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स से लैस है और किनारों पर 18-इंच के एयरो अलॉय व्हील हैं।
इन सुविधाओं से लैस है दोनों गाड़ियां
कैमरी में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच की 2 डिस्प्ले शामिल हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम और रियर AC वेंट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल है। सुपर्ब में 10.2-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 9.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, वायरलेस चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। दोनों गाड़ियों में मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड एडजेस्टेबल सुविधा मिलती है, जबकि स्कोडा कार में ड्राइवर सीट के लिए मालिश फंक्शन दिया है।
दोनों में से कैमरी में मिलता है दमदार इंजन
टोयोटा की नई सेडान में हाइब्रिड तकनीक से लैस 2.5-लीटर इनलाइन-चार इंजन मिलता है, जो संयुक्त रूप से 226.8bhp की पावर और 221Nm टॉर्क पैदा करता है। मैन्युअल ड्राइविंग के लिए 10-स्पीड सीक्वेंशियल शिफ्ट मोड के साथ eCVT गियरबॉक्स की सुविधा है। स्कोडा सुपर्ब में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं गाड़ियां
सुरक्षा के लिए कैमरी में टोयोटा सेफ्टी सेंस (TSS) की सुविधा दी है, जो कंपनी का ADAS सूट है। इसमें लेन-कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्री-कोलिजन सिस्टम और ऑटोमैटिक हाई बीम शामिल है। इसके अलावा 9 एयरबैग, 360-डिग्री पैनोरमिक रियर-व्यू मॉनिटर, EBD के साथ ABS और TPMS जैसी सुविधाएं हैं। सुपर्ब में 9 एयरबैग के अलावा ड्राइवर की थकान या उनींदापन का पता लगाना, 360-डिग्री कैमरा, एक्टिव चेसिस कंट्रोल, TPMS, इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
कैमरी है सुपर्ब से किफायती विकल्प
टोयोटा कैमरी को एक वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये है, जबकि स्कोडा सुपर्ब को 54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। दोनों गाड़ियां दिखने में आकर्षक है। टोयोटा की सेडान में हाइब्रिड तकनीक से लैस दमदार इंजन मिलता है, जो उसे सुपर्ब से बेहतर विकल्प बनाता है। इसके अलावा कैमरी कीमत में भी स्कोडा कार से 6 लाख रुपये सस्ती है। इसलिए, हमारा वोट टोयोटा कैमरी को जाता है।