नई टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने अपनी अपडेटेड कैमरी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम सेडान के लिए बुकिंग खोल दी गई है और इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के माध्यम से बेचा जाएगा।
नई टोयोटा कैमरी को TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित नई सुविधाओं के साथ बिल्कुल नई डिजाइन भाषा में पेश किया गया है।
कंपनी नई टोयोटा कैमरी की डिलीवरी जल्द शुरू करेगी और यह स्कोडा सुपर्ब से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है नई कैमरी का लुक
नौवीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी के फेसिया को टोयोटा की 'हैमरहेड' स्टाइल मिलती है, जिसमें एक शार्प नोज, पतले LED हेडलैंप और DRLs शामिल है।
एक संकीर्ण ग्रिल हेडलाइट्स को जोड़ती है और 'T' लोगो पिछले मॉडल की तुलना में ऊपर रखा गया है और बंपर लगभग लेक्सस जैसी एन्विल के आकार का है।
लेटेस्ट कार के किनारे पर नई बोल्ड कैरेक्टर लाइन, नए 18-इंच के अलॉय व्हील और नए 'C' आकार के LED टेल लैंप दिए गए हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है नई कैमरी
नई कैमरी में इंफोटेनमेंट के लिए 12.3-इंच टचस्क्रीन के बगल में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक नया डैशबोर्ड डिजाइन है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, 10-इंच का हेड-अप डिस्प्ले और डिजिटल की भी शामिल है।
पीछे की सीट्स में रियर सेंटर कंसोल में रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन फंक्शन और कंट्रोल, आगे गर्म और हवादार 10-तरफा पावर्ड सीट्स, 3-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और हटाने योग्य सनशेड के साथ पैनोरमिक सनरूफ मिलती है।
सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने कैमरी में सेफ्टी सेंस 3.0 सूट दिया, जिसे कंपनी अपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) कहती है।
सिस्टम में पैदल यात्री का पता लगाने, रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट के साथ रात में बेहतर दृश्यता के लिए ऑटोमैटिक हाई बीम के साथ प्री-कोलिजन असिस्ट की सुविधा है।
इसके अलावा सुरक्षा सुविधाओं में 9 एयरबैग, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं।
कीमत
इतनी है नई कैमरी की कीमत
नई कैमरी में टोयोटा की 5वीं जनरेशन के हाइब्रिड सिस्टम (THS 5) के साथ 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया, जो 230hp की पावर देने में सक्षम है।
यह मौजूदा मॉडल से लगभग 12hp अधिक है। ट्रांसमिशन के लिए इसे eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल 30 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगा।
नई कैमरी की कीमत 48 लाख रुपये है, जो मौजूदा मॉडल की 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 1.83 लाख रुपये महंगी है।