स्कोडा कुशाक और स्लाविया के 2025 मॉडल लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने अपनी कुशाक और स्लाविया का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। इनके मिड और बेस वेरिएंट में नए फीचर्स जोड़ने के साथ कीमत में भी बदलाव किया है।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसके अलावा गाड़ी के मैकेनिकल पार्ट्स और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके साथ ही स्कोडा काइलाक सहित सभी कारों के साथ एक साल के लिए सुपरकेयर सर्विस पैकेज फ्री दे रही है।
स्लाविया
स्लाविया के मिड वेरिएंट को मिले नए फीचर
स्कोडा स्लाविया के बेस वेरिएंट सहित पूरी रेंज में अब एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलती है।
मिड-स्पेक सिग्नेचर में LED हेडलाइट्स, LED DRL, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे कई फीचर जोड़े गए हैं।
अब इसके क्लासिक MT वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये घटने के बाद 10.34 लाख रुपये हो गई है।
साथ ही सिग्नेचर मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये घटकर क्रमश: 13.59 लाख और 14.69 लाख रुपये हो गई है।
कुशाक
कुशाक रेंज में अब मिलती हैं ये सुविधाएं
स्कोडा कुशाक रेंज एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले से लैस है, जबकि ओनिक्स वेरिएंट में स्टील व्हील्स की जगह 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।
मिड-स्पेक सिग्नेचर अब 17-इंच अलॉय व्हील, सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियर फॉग लैंप के साथ उपलब्ध है।
इसके क्लासिक और ओनिक्स वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये, सिग्नेचर मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर क्रमशः 69,000 रुपये और 18,000 रुपये बढ़े हैं।
बेस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 10.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।