Page Loader
स्कोडा कोडियाक भारत में अप्रैल में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 
2025 स्कोडा कोडियाक को भारत में असेंबल किया जाएगा (तस्वीर: स्कोडा)

स्कोडा कोडियाक भारत में अप्रैल में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 

Feb 23, 2025
05:31 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा अपनी नई कोडियाक को अप्रैल में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के निदेशक पेट्र जनेबा ने इस बात की पुष्टि की है। नई स्कोडा कोडियाक को 2 वेरिएंट- स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (L&K) में पेश किया जाएगा, जो अंदर-बाहर से अलग होंगे। ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित कोडियाक L&K की तुलना में स्पोर्टलाइन वेरिएंट में क्रोम के बजाय ग्रिल ब्लैक-आउट एलिमेंट्स की सुविधा होने की उम्मीद है।

फीचर 

ऐसे होंगे कोडियाक के फीचर 

कोडियाक के फ्रंट में सिग्नेचर स्टाइल ब्लैक-आउट ग्रिल, नए अलॉय व्हील, किनारों पर क्लैडिंग, मस्कुलर बोनट और स्लीक DRLs के साथ LED हेडलाइट सेटअप मिलेगा। लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ C-आकार की टेललाइट्स, LED लाइट बार और रियर नंबर प्लेट स्लॉट के ऊपर बड़ा रिज दिया जाएगा। एक्सटीरियर की तरह ही कोडियाक स्पोर्टलाइन के इंटीरियर में अधिक ब्लैक-आउट हाइलाइट्स और डार्क अपहोल्स्ट्री होगी। केबिन में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 13.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच का वर्चुअल कॉकपिट उपलब्ध होगी।

पावरट्रेन 

4WD सिस्टम के साथ आएगी कोडियाक 

दूसरी जनरेशन स्कोडा कोडियाक में पहले के समान 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसे 4-व्हील-ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इस 7-सीटर SUV को महाराष्ट्र में कंपनी के प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इस साल के अंत तक इसका रेंज-टॉपिंग RS बैज मॉडल पेश होगा।