2025 KTM RC 390 की टेस्टिंग में दिखी झलक, मिलेगा बड़ा इंजन और नए फीचर
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल की आगामी 2025 RC 390 को एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस बार बाइक की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं।
इसमें पूरी तरह से नया डिजाइन, अधिक शक्तिशाली इंजन और तीसरी जनरेशन की KTM ड्यूक 390 से लिया गया नया TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल होगा।
इस मोटरसाइकिल को EICMA 2025 में पेश किया जा सकता है और भारतीय बाजार में 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
फीचर
ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
नई KTM RC 390 में दमदार बॉडी पैनल के साथ एक स्मूथ डिजाइन है और इसमें बड़ी क्षमता वाली RC 8C से प्रेरित सिंगल-पीस फेयरिंग है।
इसके फ्रंट में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप, पीछे की तरफ नया स्मूथ टेल सेक्शन और दोबारा डिजाइन की गई टेललाइट शामिल है।
दोपहिया वाहन का नया 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
इंजन
पिछले मॉडल से दमदार है बाइक का इंजन
लेटेस्ट बाइक में 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल के 373cc इंजन से 26cc बड़ा है। नया पावरट्रेन 46ps की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है, जो मौजूदा मॉडल से 2.5ps और 2Nm अधिक है।
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और बाई-स्पीड गियरबॉक्स है।
इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, स्लिपर क्लच, ABS मोड, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।