2025 जीप मेरिडियन के लिए शुरू हुई बुकिंग, इन बदलावों के साथ देगी दस्तक
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने भारतीय बाजारों में अपनी मेरिडियन के 2025 मॉडल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 50,000 रुपये टोकन राशि रखी गई है। आगामी जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर अपडेट और बड़े बदलाव के तौर पर 7-सीटर के साथ 5-सीटर विकल्प भी पेश किया जाएगा। गाड़ी के 5-सीटर विकल्प मिलने से यह SUV कीमत में किफायती होगी और इसमें कई वेरिएंट मिलने के साथ ज्यादा बूट स्पेस भी मिलेगा।
इन बदलावों के साथ आएगी नई मेरिडियन
डिजाइन की बात करें तो नई मेरिडियन में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और फ्रंट बंपर में थोड़ा बदलाव और 18-इंच के नए अलॉय व्हील्स होंगे। लेटेस्ट कार के केबिन में 3 परत वाला डैशबोर्ड डिजाइन एक नए ग्रे फिनिश के साथ आएगा, जो मौजूदा मॉडल में बेज की जगह लेगा। इसके अलावा, डैशबोर्ड पर क्रोम स्ट्रिप को कॉपर फिनिश से बदल दिया है। इसके अलावा, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम मिलेगा।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
मेरिडियन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर, 4 पॉट, टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 170bhp का पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4x2 और 4x4 ड्राइवट्रेन का विकल्प दिया जाएगा। कार में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS तकनीक और यूकनेक्ट ऐप के माध्यम से 30 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं मिलेंगी। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 31.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से काफी कम रहने की उम्मीद है।