
2025 BMW 2-सीरीज ग्रैन कूपे भारत में अगस्त तक देगी दस्तक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे चुकी नई 2-सीरीज ग्रैन कूपे भारत में अगस्त तक लॉन्च होगी।
जर्मन कंपनी की दूसरी जनरेशन की कॉम्पैक्ट सेडान में भारी बदलाव किए गए हैं।
2025 BMW 2-सीरीज ग्रैन कूपे का बाहरी हिस्सा अजीब तरह के हेडलैंप के कारण थोड़ा अलग नजर आता है और पिछली जनरेशन की किआ सेराटो से मिलता-जुलता हैं।
नए हेडलैंप एक चकाचौंध-मुक्त मैट्रिक्स हाई बीम के साथ सुरक्षा प्रदान करती हैं।
फीचर
ऐसे हैं नई 2-सीरीज ग्रैन कूपे के फीचर
आगामी 2-सीरीज ग्रैन कूपे के M235 एक्सड्राइव वेरिएंट को छोड़कर नई किडनी ग्रिल थोड़ी अजीब है।
साइड प्रोफाइल पिछले जनरेशन मॉडल से काफी मिलती-जुलती है, जबकि पिछला हिस्सा सामान्य दिखता है, जिसमें स्पष्ट बूट लिड और छोटे कॉम्बिनेशन लैंप हैं।
M235 एक्सड्राइव वेरिएंट को छोड़कर अन्य में दिखाई देने वाले एग्जॉस्ट टेलपाइप को छिपा दिया गया है।
केबिन थोड़ा बेहतर है, जिसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिससे ज्यादातर फंक्शन कंट्रोल होते हैं।
रफ्तार
कितनी है गाड़ी की अधिकतम गति?
आरामदायक सवारी के लिए लग्जरी कार में मसाज फंक्शन के साथ फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक ग्लास सनरूफ की सुविधा है।
जर्मनी में इसे 216, 220, 223 एक्सड्राइव और M235 एक्सड्राइव पेट्रोल वेरिएंट और 218d और 220d डीजल वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक से जोड़ा है।
यह 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।