Page Loader
2025 बजाज पल्सर RS200 अगले सप्ताह हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 
2025 बजाज पल्सर RS200 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: बजाज)

2025 बजाज पल्सर RS200 अगले सप्ताह हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 

Jan 05, 2025
02:22 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल का एक टीजर जारी किया है, जो पल्सर RS200 बाइक की वापसी का संकेत देता है। वीडियो में बजाज पल्सर RS200 का एक ब्लैक-आउट सिल्हूट दिखाया गया है, जो पुराने मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। अपडेटेड मोटरसाइकिल में स्पोर्टी स्टाइल को बरकरार रखा गया है। इसमें सेमी-एनालॉग क्लस्टर की जगह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS और नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेगा।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस होगी बाइक 

अपडेटेड बजाज पल्सर RS200 में LED DRL के साथ सिग्नेचर ट्विन-हेडलाइट सेटअप, फुल LED लाइटिंग और एक बड़ी फेयरिंग शामिल है। साथ ही ताजा ग्राफिक्स और नए रंग विकल्प के अलावा नया टेल सेक्शन होगा। लेटेस्ट बाइक के कई हार्डवेयर बदलावों के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें आगे अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिल सकती है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, बड़ा रियर टायर और नया टायर हगर होगा।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन 

नई बजाज पल्सर बाइक में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा जाएगा। यह इंजन 24.16bhp की पावर और 18.74Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस दोपहिया वाहन को अगले सप्ताह लॉन्च किए जाने की संभावना है और कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रहने की संभावना है। पल्सर RS200 की कीमत वर्तमान में 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।