2025 बजाज पल्सर RS200 की जानकारी हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
बजाज की आगामी पल्सर RS200 की जानकारी आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इसकी सामने आई तस्वीरों में फीचर्स का खुलासा हो गया है।
इसके अलावा यह भी पता चलता है कि 2025 बजाज पल्सर RS200 को नई पेंट स्कीम मिलेंगी।
तस्वीरे में देखे गए मॉडल में काले RS बैजिंग और लाल हाइलाइट्स के साथ ग्रे पेंट स्कीम दी गई है। कुछ डीलर्स ने 5,000 रुपये की टोकन राशि पर बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
फीचर
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
2025 बजाज पल्सर RS200 में हैलोजन यूनिट की जगह नया LED हेडलैंप और फ्लोटिंग टेललाइट्स का एक नया सेट मिलेगा, जिसमें इंडिकेटर्स इंटीग्रेटेड होंगे।
इसमें पल्सर NS200 जैसा नया LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाेगा, जो पेट्रोल लेबल, गियर की स्थिति, माइलेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दी जाएगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध होंगे।
कीमत
इतनी हो सकती है बाइक की कीमत
आगामी बजाज पल्सर को मौजूदा मॉडल के समान 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 9,750rpm पर 24.5PS की पावर और 8,000rpm पर 18.7Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परिधि फ्रेम पर बनी यह मोटरसाइकिल दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी।
नई RS200 की कीमत मौजूदा मॉडल की 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 2,000-3,000 रुपये अधिक होगी।