LOADING...
2025 बजाज डोमिनार 400 जल्द देगी दस्तक, शोरूम पर आई नजर 
2025 बजाज डोमिनार 400 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है (तस्वीर: एक्स/@MoreMotorcycles)

2025 बजाज डोमिनार 400 जल्द देगी दस्तक, शोरूम पर आई नजर 

Apr 26, 2025
03:52 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज भारतीय बाजार में 2025 डोमिनार 400 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले अपडेटेड मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसे में संभावना है कि नई बजाज डोमिनार 400 का लॉन्च नजदीक है। इस मोटरसाइकिल में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो पल्सर NS400Z पर पहली बार दिया गया था। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आता है और डिस्प्ले को सपोर्ट करने के लिए नया स्विचगियर दिया है।

फीचर 

क्या मिलेंगी बाइक में सुविधाएं?

2025 बजाज डोमिनार 400 में हैजर्ड लाइट के लिए एक बटन भी जोड़ा। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की शुरुआत के साथ बजाज ने फ्यूल टैंक पर स्थित छोटे डिस्प्ले को हटा दिया है। इसके अलावा इसमें ABS मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर भी उपलब्ध है। मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए एडजस्टेबल लीवर और USB पोर्ट दिया है। राइडर को हवा के झोकों से बचाने के लिए विंडस्क्रीन, नकल गार्ड और इंजन की सुरक्षा के लिए बैश प्लेट है।

एक्सेसरीज 

बाइक में मिलेंगी टूरिंग एक्सेसरीज 

कंपनी ने पीछे बैठने वाले सवार के लिए बैकरेस्ट और सामान रखने के लिए सैडल स्टे भी जोड़ा है। इन अतिरिक्त सुविधाओं के कारण राइडर्स को अब डोमिनार 400 पर टूरिंग एक्सेसरीज खरीदने की जरूरत नहीं है। मोटरसाइकिल में OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों के साथ अपडेट 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसके पावर और टॉर्क आउटपुट में थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसमें और रंग जोड़े सकते हैं और कीमत मौजूदा 2.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।