Page Loader
2025 एस्टन मार्टिन वैंक्विश और फेरारी 12सिलिंड्री में कौनसी है बेहतर? तुलना से समझिए 
2025 एस्टन मार्टिन वैंक्विश भारत में फेरारी 12सिलिंड्री से मुकाबला करेगी

2025 एस्टन मार्टिन वैंक्विश और फेरारी 12सिलिंड्री में कौनसी है बेहतर? तुलना से समझिए 

Mar 24, 2025
10:05 am

क्या है खबर?

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने पिछले दिनों अपनी प्रीमियम ग्रैंड टूरर वैनक्विश को भारत में लॉन्च कर दिया। तीसरी जनरेशन की एस्टन मार्टिन वैंक्विश में आधुनिक और स्पोर्टी डिजाइन टच जोड़े गए हैं और यह सेडान 2024 में लॉन्च हुई ग्रैंड टूरर DBS सुपरलेगेरा की जगह लेगी। भारतीय बाजार में नई वैंक्विश इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई फेरारी 12सिलिंड्री को टक्कर देगी। कार की तुलना से समझें कि दोनों सुपरकार में कौनसा आपके लिए सही विकल्प है।

एक्सटीरियर 

शानदार है दोनों गाड़ियों का लुक 

लुक की बात करें तो दोनों ही सुपरकार शानदार डिजाइन के साथ आती हैं। वैंक्विश में आगे की तरफ शार्प हेडलाइट्स, हॉरिजॉन्टल एलिमेंट्स के साथ बड़ी ग्रिल है। साथ ही बोनट में कार्बन-फाइबर एयर इनटेक, स्वान-विंग डोर, 21-इंच के गोल्डन पहिए, पीछे वर्टिकल लगी LED टेललाइट्स और आक्रामक डिफ्यूजर दिया है। 12सिलिंड्री का डिजाइन क्लासिक 365 GTB/4 डेटोना से प्रेरित है, जिसमें हॉरिजॉन्टल हेडलैंप के साथ सपाट नोज और सेंटर में ब्लैक फेसिया, लंबा हुड और छोटे ओवरहैंग मिलते हैं।

इंटीरियर 

इन सुविधाओं के साथ आती हैं दोनों गाड़ियां 

इंटीरियर देखें तो वैनक्विश 2-सीटर में प्रीमियम लेदरेट सामग्री से बना ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन और 15-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम मिलता है। लेटेस्ट कार में ड्यूल-जोन ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स मिलती हैं। फेरारी कार में 3 स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें एक बड़ा 15.6-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और यात्री के सामने 8.8 इंच का डिस्प्ले, नोज लिफ्ट फंक्शन मिलता है।

पावरट्रेन 

दोनों गाड़ियां है शक्तिशाली इंजन से लैस

एस्टन मार्टिन की लग्जरी कार में 5.2-लीटर, ट्विन-टर्बो V12 (835bhp/1,000Nm) और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह महज 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 345 किमी/घंटा है। फेरारी की सुपरकार 6.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन (819bhp/678Nm) और 8-स्पीड DCT से लैस है। यह 2.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम गति 340 किमी/घंटा है। रफ्तार के मामले यह एस्टन मार्टिन से थोड़ी तेज है।

कीमत 

कितनी है गाड़ियों की कीमत?

2025 एस्टन मार्टिन वैंक्विश को भारत में 8.85 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि फेरारी 12सिलिंड्री को 8.5 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। दोनों गाड़ियां लुक के मामले में एक समान नजर आती हैं, लेकिन फीचर्स के लिहाज से एस्टन मार्टिन कार थोड़ी बेहतर है। रफ्तार के मामले में फेरारी कार थोड़ी तेज है, लेकिन अधिकतम गति वैंक्विश की ज्यादा है। किफायती कीमत होने के कारण हमारा वोट 12सिलिंड्री को जाता है।