2024 TVS जुपिटर बनाम होंडा एक्टिवा: कौनसा है आपके लिए पैसा वसूल स्कूटर?
TVS मोटर ने भारतीय बाजार में अपना अपडेटेड जुपिटर स्कूटर लॉन्च कर दिया है। नए लुक और फीचर्स के साथ iGO असिस्ट की सुविधा के साथ उतारा है। नई तकनीक इसे बेहतर माइलेज हासिल करने के साथ टॉर्क को बढ़ाने में भी मदद करेगी। यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है और होंडा एक्टिवा को टक्कर देता है। आइये जानते हैं 2024 TVS जुपिटर और एक्टिवा में कौनसा आपके लिए बेहतर है।
अपडेट के बाद आकर्षक हुआ जुपिटर
डिजाइन की बात करें तो नए जुपिटर को LED लाइट बार और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, LED हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और पतले LED टेललैंप के साथ आकर्षक लुक दिया है। जुपिटर में सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलने का दावा किया है। दूसरी तरफ एक्टिवा भी LED लाइटिंग के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा है, वहीं आगे की तरफ जुपिटर में डिस्क ब्रेक और एक्टिवा में ड्रम ब्रेक दिए हैं।
डिजिटल क्लस्टर से लैस है जुपिटर
फीचर्स के मामले में ज्यूपिटर नए डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड कट ऑफ, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, सीट के नीचे 2 हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त स्टोरेज और ऑटोमैटिक टर्न सिग्नल डिएक्टिवेशन से लैस है। इसके अलावा, TVS स्मार्टकनेक्ट नेविगेशन, फाइंड माई स्कूटर, रियलटाइम माइलेज, वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं। दूसरी तरफ होंडा एक्टिवा में स्मार्ट-की, कीलैस स्टार्ट और सीट के नीचे एक हेलमेट रखने की जगह मिलती है। दोनों स्कूटरों का वजन लगभग 105 किलोग्राम है।
पहले से दमदार हुआ जुपिटर का पावरट्रेन
नए जुपिटर में पुराने मॉडल के 109cc इंजन की तुलना में अपडेटेड 113cc, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह नए iGO असिस्ट तकनीक के साथ 7.9bhp की पावर 9.8Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि बिना असिस्ट के टॉर्क 9.2Nm रह जाता है। यह 55 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। दूसरी तरफ एक्टिवा में 110cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.7bhp की पावर और 8.9Nm का टॉर्क पैदा करता है और 50 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
एक्टिवा से किफायती है जुपिटर का बेस वेरिएंट
2024 TVS जुपिटर की कीमत 73,700 से शुरू होकर 87,250 रुपये तक जाती है, जबकि होंडा एक्टिवा की 76,684 रुपये से 82,684 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। फीचर्स, माइलेज और लुक के मामले में अपडेटेड जुपिटर मौजूदा एक्टिवा से आगे नजर आता है। इसके अलावा जुपिटर का बेस वेरिएंट कीमत के मामले में भी एक्टिवा से किफायती है। इसे देखते हमारा वोट अपडेटेड जुपिटर को जाता है, जो आपके लिए बेहतर स्कूटर हो सकता है।