
2024 TVS जुपिटर को मिलेगा नया लुक, टीजर में दिखी डिजाइन की झलक
क्या है खबर?
TVS मोटर ने 22 अगस्त को नए जुपिटर 110 स्कूटर के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इसको लेकर एक टीजर जारी किया है, लेकिन स्कूटर के नाम का खुलासा नहीं किया है।
इंस्टाग्राम पर जारी टीजर में आगामी स्कूटर के डिजाइन की झलक दिखाई है।
इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ फ्रंट एप्रन की पूरी चौड़ाई में फैला LED DRL लगा हुआ नजर आया है। स्कूटर नीले रंग में दिखाया है, जो नए रंग विकल्पों में से एक होगा।
लुक
नए लुक में आएगा 2024 जुपिटर
नए जुपिटर 110 की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से काफी अलग होने की उम्मीद है और इसे आधुनिक टच दिया जा सकता है।
इसके साथ ही स्कूटर में LED लाइट्स्, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले और नेविगेशन की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
दोपहिया वाहन के टॉप वेरिएंट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा, जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। इसके अलावा आगामी स्कूटर में एक मोबाइल चार्जर और एक रिमोट फ्यूल फिलर कैप शामिल होगा।
बूट स्पेस
मौजूदा मॉडल से ज्यादा मिलेगा बूट स्पेस
2024 TVS जुपिटर में फ्लोरबोर्ड माउंटेड फ्यूल टैंक मिलने की उम्मीद है। यह एक बड़े बूट में तब्दील हो सकता है, जो 2 हेलमेट रखने की जगह मिलेगी।
इसमें मौजूदा माॅडल के समान 109.7cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
स्कूटर में TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक शामिल होगी और इसकी शुरुआती कीमत 77,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
जारी किया नया टीजर
The lights are on!
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 19, 2024
Unveiling the scooter that's more soon. Stay tuned.#NewLaunch pic.twitter.com/ZntsTTRzMx