नई टोयोटा वेलफायर MPV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा की हाल ही में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुई नई वेलफायर MPV के लिए भारत में डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डीलरशिप पर 2-5 लाख रुपये में नई गाड़ी की बुकिंग ली जा रही है और उम्मीद है कि सितंबर के अंत में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
साथ ही मौजूदा टोयोटा वेलफायर की बुकिंग कराने वालों को भी नए मॉडल के बारे में सूचित किया जा रहा है।
खासियत
नई वेलफायर में ये मिलेंगे फीचर्स
2023 टोयोटा वेलफायर में मस्कुलर बोनट, 6 होरिजेंटल क्रोम स्लैट्स, सिल्वर ट्रिम के साथ W-आकार का नया बंपर दिया गया है।
इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नया डिजिटल कंसोल, नया इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कप्तान कुर्सियों के लिए पावर्ड ओटोमन फंक्शन की सुविधा दी गई है।
नई वेलफायर में 2 इंजन- टर्बोचार्ज्ड 2.4-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड का विकल्प मिलता है।
भारत में इस गाड़ी काे 95 लाख रुपये की कीमत के आस-पास उतारा जा सकता है।