टाटा सिएरा की रेंडर तस्वीरें हुई जारी, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी अपनी प्रतिष्ठित सिएरा SUV को भी देश में वापस लॉन्च करने वाली है। अब इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। कंपनी इसे इलेक्ट्रिक और ICE दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सिएरा SUV को अगले साल भारत में लॉन्च किया जायेगा। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलेंगे।
इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनी है टाटा सिएरा
आगामी टाटा सिएरा को एक नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और इसका डिजाइन पारंपरिक पांच-दरवाजे वाले मॉडल से थोड़ा अलग होगा। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) मिलेगा। देखने में यह गाड़ी काफी हद तक ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल के समान होगा। इसमें नया फॉक्स ग्रिल, स्पोर्टी फ्रंट बम्पर, क्रोम स्ट्रीप, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक आउट बी-पिलर्स मिलेगा।
ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में आएगी यह गाड़ी
यह गाड़ी ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी। कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। यह इंजन 168bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकते हैं। इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 40.5kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। सिंगल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी जोड़ा जायेगा।
सिएरा के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो नई टाटा सिएरा में 4-सीटर और 5-सीटर केबिन का विकल्प दिया जायेगा। इसमें ADAS तकनीक (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा। इसमें टकराव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री कैमरा भी होगा जो पार्किंग में मदद करेगा। कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एंबियंट लाइटिंग भी मिलेगी।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
आगामी टाटा सिएरा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2024 में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा मोटर्स ने अपनी सिएरा SUV को 1991 में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत पांच से छह लाख रुपये के आस-पास थी। हालांकि, यह कार लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और कम बिक्री के कारण 2003 में कंपनी को इस गाड़ी का उत्पादन बंद करना पड़ा। कंपनी ने इस गाड़ी को 2020 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि इसकी लॉन्चिंग 2022 में होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।