2024 टाटा पंच CNG का ब्रोशर हुआ लीक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
टाटा मोटर्स अपनी पंच CNG का 2024 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी का ब्रोशर लीक हो गया है, जिसमें इसके वेरिएंट्स के हिसाब से फीचर सामने आ गए हैं। नई टाटा पंच CNG को 37-लीटर के पेट्रोल टैंक और 60-लीटर के CNG टैंक के साथ उतारा जा सकता है। इसमें सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह के साथ 210-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। आइए जानते हैं इसके वेरिएंट्स में क्या-क्या फीचर मिलेंगे।
बेस वेरिएंट में मिलेंगी ये सुरक्षा सुविधाएं
प्योर वेरिएंट: नई टाटा पंच CNG के बेस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री दरवाजा खोलने और ORVM पर LED इंडीकेटर दिए हैं। यह गाड़ी बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX, सेंट्रल लॉकिंग, ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाओं से लैस है। एडवेंचर वेरिएंट: इस वेरिएंट में 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ 8.89cm फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी-ग्लेयर ORVM और फॉलो-मी-होम हेडलैंप की सुविधा मिलती है।
सनरूफ की सुविधा से लैस है यह वेरिएंट
एडवेंचर रिदम वेरिएंट: इस वेरिएंट में एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ हरमन का फ्लोटिंग 17.78cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 2 ट्वीटर भी जोड़ता है। साथ ही सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। एडवेंचर सनरूफ वेरिएंट: इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ और आर्मरेस्ट के साथ एक बड़ा कंसोल होगा। इसके साथ ही रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और रियर A-टाइप USB पोर्ट भी आएगा।
प्रीमियम सुविधाओं से लैस होगा एडवेंचर + सनरूफ वेरिएंट
इस CNG कार के एडवेंचर + सनरूफ वेरिएंट में अतिरिक्त इंफोटेनमेंट सुविधाओं के साथ कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। इसमें हरमन का 17.78cm फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 ट्वीटर और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट आएगा। साथ ही गाड़ी में रिवर्स पार्किंग कैमरा, वॉश के साथ रियर वाइपर, PEPS के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ फ्रंट-A और फास्ट C-टाइप USB पोर्ट भी शामिल है, जो इस वेरिएंट को लाइनअप में सबसे अच्छे विकल्पों में से एक बनाता है।
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
टाटा पंच CNG को 1.2-लीटर, रेवोट्रॉन इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो CNG मोड में 6,000rpm पर 73.5ps की पावर और 3,250rpm पर 103Nm का टॉर्क पैदा करेगा। दूसरी तरफ पेट्रोल मोड में यह 6,000rpm पर 87.8ps की पावर और 3,250rpm पर 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रासंमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसकी कीमत का खुलासा आधिकारिक लॉन्च के समय होगा। मौजूदा मॉडल 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।