नई स्कोडा कोडियाक बनाम जीप मेरिडियन: जानिए कौन-सी प्रीमियम SUV है बेहतर
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी कोडियाक SUV के 2024 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है।
कंपनी ने इस गाड़ी को आकर्षक लुक, नए इंटीरियर और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। नई SUV को 9 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें एक न्यू ब्रोंक्स गोल्ड मेटालिक रंग भी शामिल है।
देश में इस गाड़ी का मुकाबला जीप मेरिडियन से होगा।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
मस्कुलर लुक में आती हैं दोनों गाड़ियां
डिजाइन की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों को मस्कुलर लुक में लाया गया है।
जीप मेरिडियन में LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल है।
स्कोडा कोडियाक हाइब्रिड में स्कल्प्टेड बोनट के साथ सीधी खड़ी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैम्प्स दिए हैं। इसमें 17-इंच से लेकर 20-इंच तक के विभिन्न प्रकार के अलॉय व्हील विकल्प भी दिए गए हैं।
इंजन
अधिक पावरफुल है स्कोडा कोडियाक का इंजन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आती है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
2024 स्कोडा कोडियाक में कई पावरट्रेन विकल्प हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन शामिल है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर TSI इंजन उपलब्ध है। तीसरा इसमें एक प्लग-इन हाइब्रिड इंजन मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों गाड़ियों में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में हैं ये फीचर्स
जीप मेरीडियन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ 7-सीटों वाला केबिन मिलता है।
दूसरी तरफ स्कोडा कोडियाक के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें आगे की सीटों को मसाज की सुविधा के साथ वेन्टीलेटेड बनाया गया है।
सुरक्षा के लिए इनमें 9 एयरबैग, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और ABS दिए गए हैं।
कीमत
कौन-सी SUV है आपके लिए बेहतर विकल्प?
2024 स्कोडा कोडियाक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
अनुमान है कि देश में इसकी कीमत करीब 37 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है। दूसरी तरफ जीप मेरिडियन SUV की कीमत 32 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू है।
भले ही जीप मेरिडियन एक दमदार गाड़ी है और इसकी कीमत भी कम है, लेकिन बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट आगामी SUV स्कोडा कोडियाक को जाता है।
पोल