2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 12 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी अपडेटेड क्लासिक 350 की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 12 अगस्त को मुंबई में पेश किया जाएगा।
कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस क्लासिक बाइक के नए मॉडल में फीचर अपडेट मिलने की उम्मीद है।
हालांकि, कंपनी की ओर से आगामी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में किए गए बदलावों का खुलासा नहीं किया है। यह होंडा CB350 और जावा 350 से मुकाबला करती है।
बदलाव
नई क्लासिक बाइक में मिलेगी LED लाइटिंग
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बदलाव के तौर पर LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स और LED टर्न इंडिकेटर्स मिल सकते हैं, जो रॉयल एनफील्ड के मौजूदा मॉडल्स में पेश किए गए हैं।
साथ ही लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्विचगियर और नए रंग विकल्प भी मिलने की संभावना है।
दोपहिया वाहन के फ्यूल टैंक और साइड बॉडी पैनल में हल्के बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा ABS के साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का विकल्प दिया जा सकता है।
पावरट्रेन
जारी रहेगा मौजूदा मॉडल का पावरट्रेन
2024 क्लासिक 350 में मौजूदा मॉडल के समान 349cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहेगी, जिसे वर्तमान में 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।