2024 मर्सिडीज-बेंज EQB के साथ नया वेरिएंट भी हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज (8 जुलाई) EQA लॉन्च करने के बाद अपडेटेड EQB को लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसका 5-सीटर वेरिएंट उतारा है।
खास बात यह है कि भारत मर्सिडीज-बेंज EQB का 5-सीटर वर्जन पाने वाला पहला बाजार है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के मौजूदा मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं।
बता दें, यह इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV इलेक्ट्रिक आर्ट लाइन और AMG ट्रिम्स में आती है।
एक्सटीरियर
नए वेरिएंट में मिलते हैं ये बदलाव
मर्सिडीज-बेंज ने EQB 5-सीटर में नए और स्पोर्टियर AMG लाइन ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ AMG जैसे बाहरी डिजाइन अपडेट किए हैं।
इसके 5-सीटर वर्जन का डायमेशन तीसरी पंक्ति की सीट्स को छोड़कर 7-सीटर वर्जन के समान ही है।
इलेक्ट्रिक SUV में 19-इंच के अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी AMG लाइन स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट्स सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा 7-सीटर वर्जन में भी मामूली बदलाव किए गए हैं।
रेंज
5-सीटर वर्जन देता है कम रेंज
EQB के नए वर्जन में बैटरी पैक नहीं बदला है। यह पहले के सामन 66.5kWh क्षमता की है, जो 7-सीटर वर्जन में एक बार चार्ज करने पर 535 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
कार निर्माता के अनुसार, इस गाड़ी के 5-सीटर वेरिएंट की रेंज 447 किलोमीटर रह जाती है।
मर्सिडीज EQB में 225hp की पावर और 390Nm का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है। यह इसे 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ा सकती है।
कीमत
इतनी है अपडेटेड EQB की कीमत
मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक SUV को मर्सिडीज ने लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ भी अपडेट किया है।
इसमें एक्टिव लेन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक पार्किंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, AR नेविगेशन और 12-स्पीकर बर्मेस्टर-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
अपडेटेड EQB की कीमत 70.9 लाख रुपये है, जबकि 5-सीटर वर्जन की कीमत 77.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।