2024 लेक्सस GX आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानिए कैसा है डिजाइन
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने नई ऑफ-रोडर GX कार पेश की है। यह SUV 6 ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रीमियम+, लक्ज़री, लक्ज़री+, ओवरट्रेल और ओवरट्रेल+ में उपलब्ध होगी। नई गाड़ी बॉडी-ऑन-फ्रेम TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें क्लैमशेल बोनट, ब्लैक फिनिश लेक्सस स्पिंडल ग्रिल, स्लीक हेडलाइट, L-आकार के LED DRLs मिलते हैं। साथ ही लेटेस्ट कार में LED टेललाइट, रियर वाइपर, इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, रूफ रेल्स और बड़े बंपर के साथ एक फ्लैट टेलगेट दिया गया है।
कई सुविधाओं से लैस है नई लेक्सस GX
2024 लेक्सस GX में एंड्राॅयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा। गाड़ी को मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और लेक्सस सेफ्टी सिस्टम+ 3.0 जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है। नई लेक्सस कार में 3.4-लीटर V6 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 345bhp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।