2024 KTM ड्यूक 250 में मिलेगा नया रंग विकल्प, ड्यूक 390 जैसा होगा
दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल अपनी ड्यूक 250 को नई पेंट स्कीम में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि यह पेंट स्कीम अटलांटिक ब्लू के समान होगी, जो पहले से ही KTM ड्यूक 390 पर पेश किया गया है। हालांकि इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, KTM ड्यूक 250 में सिरेमिक व्हाइट और इलेक्ट्रिक ऑरेंज रंग का विकल्प भी मिलेगा। रंग के अलावा, बाइक में कोई अन्य बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है।
ड्यूक 250 में मिलती हैं ये सुविधाएं
KTM ड्यूक 250 का अपडेटेड मॉडल पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया है। इसके 2024 मॉडल का डिजाइन और फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान है। इसमें 5-इंच डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर और म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए बाइक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि सस्पेंशन सिस्टम के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है।
मौजूदा मॉडल के समान होगी कीमत
2024 KTM ड्यूक 250 में पहले के समान 249cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 31ps की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक KTM 1290 सुपर ड्यूक पर आधारित है। नए रंग विकल्प में दोपहिया वाहन की कीमत मौजूदा 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है। यह होंडा CB300R, बजाज डोमिनार 250 और सुजुकी जिक्सर 250 से मुकाबला करती है।