2024 KTM ड्यूक 250 को मिला नया रंग विकल्प, जानिए कीमत में कितना हुआ बदलाव
KTM मोटरसाइकिल ने ड्यूक 250 के 2024 मॉडल को ब्लैक और ब्लू रंग में पेश किया है। यह रंग 250 ड्यूक के मौजूदा सिरेमिक व्हाइट और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंगों की तुलना में अधिक आकर्षक है। इसमें फ्यूल टैंक, हेडलाइट काउल और साइड पैनल के हिस्से को गहरे नीले रंग में रंगा गया है। साथ ही टैंक एक्सटेंशन और मध्य से टेल सेक्शन को गहरे काले रंग से कवर किया है। पहियों को KTM के सिग्नेचर ऑरेंज रंग में रंगा है।
इन फीचर्स से लैस है ड्यूक 250
2024 KTM ड्यूक 250 का डिजाइन और फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। बाइक में 5-इंच की डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर और म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। दोपहिया वाहन में सुरक्षा के लिए बाइक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि सस्पेंशन सिस्टम के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है।
2024 मॉडल की इतनी है कीमत
इस स्ट्रीट नेकेड बाइक में 249.07cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,250rpm पर 30.57bhp की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक KTM 1290 सुपर ड्यूक पर आधारित है। नए रंग विकल्प में KTM ड्यूक 250 की कीमत मौजूदा मॉडल की 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के समान है। यह TVS अपाचे RTR 310 और होंडा CB300R से मुकाबला करती है।