
बजाज डोमिनार 400 की तुलना कहां खड़ी है नई KTM ड्यूक 390 ? यहां जानिए
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी नई जनरेशन KTM ड्यूक 390 बाइक को वैश्विक स्तर पर पेश कर दिया है। लेटेस्ट बाइक्स को नई हेडलाइट और अधिक शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ पहले से ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन में उतारा गया है। साथ ही इसमें नए 399cc इंजन को भी जोड़ा गया है।
देश में इस बाइक का मुकाबला बजाज डोमिनार 400 से होगा।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
लुक
अधिक प्रीमियम दिखती है नई KTM ड्यूक 390
बजाज डोमिनार को बीम-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट, लगेज रैक, पिलर बैकरेस्ट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
दूसरी तरफ नए हेडलैंप को छोड़कर KTM ड्यूक 390 का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है। बाइक को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है।
इसमें नया स्विचगियर, अपडेटेड 5-इंच TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिसमें म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल-अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलेगी।
इंजन
नई जनरेशन KTM ड्यूक 390 में है अधिक पावरफुल इंजन
बजाज डोमिनार को BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 39.42hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
नई जनरेशन KTM ड्यूक 390 बाइक में पहले से अधिक पावरफुल इंजन जोड़ा गया है। अब यह बाइक 399cc इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे राइडर को सुरक्षा के साथ साथ सड़कों पर बेहतर संचालन भी मिलता है।
बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मल्टी स्टेप मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। दोनों बाइक्स से आप लॉन्ग राइड के मजे ले सकते हैं।
कीमत
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारत में बजाज डोमिनार 400 की कीमत 1.92 लाख रुपये से 2.26 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई जनरेशन KTM ड्यूक 390 बाइक को करीब 3 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
भले ही नई 390 ड्यूक में अधिक पावरफुल इंजन लगा है, लेकिन कम कीमत होने के कारण हमारा वोट डोमिनार को जाता है। नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में यह दोपहिया वाहन आपके लिए बेहतर विकल्प है।