Page Loader
नई KTM 390 एडवेंचर बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा  
नई KTM 390 एडवेंचर बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर (तस्वीर: KTM)

नई KTM 390 एडवेंचर बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा  

लेखन अविनाश
Jan 07, 2024
12:55 pm

क्या है खबर?

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी नई KTM 390 एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक को अब भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में कंपनी ने इस बाइक के लुक को अपडेट किया है। साथ ही इसमें ड्यूक मॉडल वाले इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि इस आगामी बाइक में क्या फीचर्स मिलेंगे।

लुक

डिजाइन में किया जाएगा बदलाव 

नई KTM 390 एडवेंचर को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया जा सकता है। मौजूदा एडवेंचर 390 बाइक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है। इसमें DRLs के साथ ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट मिलेंगे। KTM की यह एडवेंचर बाइक लंबी विंडस्क्रीन के साथ स्लीक और शार्प फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और ऊंचे फ्रंट फेंडर के साथ आएगी। आगामी बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और नए ब्लैक-आउट 5-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।

इंजन

नए इंजन के साथ आएगी बाइक 

KTM अपनी आगामी एडवेंचर 390 बाइक के इंजन को अपडेट कर सकती है। इसमें नई ड्यूक 390 वाले BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन जोड़ा जा सकता है। इसमें 399cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो अधिकतम 44.25bhp पावर जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बता दें कि इस बाइक के मौजूदा मॉडल में 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।

फीचर्स

नई KTM एडवेंचर 390 बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स 

नई KTM एडवेंचर 390 बाइक में फुल-लेंथ साइड एग्जॉस्ट मिल सकता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में एडजस्टेबल फोर्क्स और पीछे ऑफसेट मोनोशॉक सेटअप मिलेगा। बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए नई KTM 390 एडवेंचर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। साथ ही बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS उपलब्ध है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।

जानकारी

क्या होगी इस एडवेंचर बाइक की कीमत? 

भारतीय बाजार में नई KTM 390 एडवेंचर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

देश में KTM एडवेंचर 390 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा, जिसमें 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। हिमालयन की कीमत 2.7 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके साथ ही यह बाइक BMW G 310 GS एडवेंचर को भी टक्कर देने में सक्षम होगी। इसके अलावा KTM की यह बाइक हार्ले-डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर X400 से भी मुकाबला करेगी, जिनकी कीमतें क्रमशः 2.63 लाख रुपये और 2.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं।