2023 KTM 390 एडवेंचर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.6 लाख रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी KTM 390 एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस बाइक को कई नए फीचर्स के साथ उतारा है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दो राइडिंग मोड दिए गए हैं।
वहीं नए फीचर्स के तौर पर इसमें फुल एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के सामान ही हैं।
आइए इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है नई KTM 390 एडवेंचर बाइक का लुक?
लेटेस्ट बाइक KTM 390 एडवेंचर बाइक की बात करें तो इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है, जो पिछले साल लॉन्च हुई इस बाइक के 2022 मॉडल में भी उपलब्ध है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर दिए गए हैं।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और नए ब्लैक-आउट 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
बाइक में दिया गया है 373cc का इंजन
KTM ने इस लेटेस्ट बाइक के इंजन को अपडेट करते हुए इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन जोड़ा है।
नई एडवेंचर बाइक में 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 44bhp और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह बाइक 155 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है और दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है नई KTM 390 एडवेंचर
नई KTM 390 एडवेंचर को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में USD फोर्क्स और एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम में 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक है।
बाइक में डुअल-चैनल ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS दिया गया है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
नई KTM 390 एडवेंचर को भारत में 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वर्तमान में कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार कर रही है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने लॉन्च हुआ है 390 एडवेंचर बाइक का किफायती X मॉडल
पिछले महीने ही KTM ने अपनी 390 एडवेंचर बाइक का किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे KTM 390 एडवेंचर X नाम दिया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कम फीचर और सुविधाएं दी गई हैं।
इस बाइक में फुल-LED लाइटिंग, ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच और 12V USB सॉकेट मिलता है।
इस बाइक में अपराइट विंडशील्ड और 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एडवेंचर X की कीमत 2.8 लाख रुपये रखी गई है।