
2024 कावासाकी निंजा 300 नए रंग विकल्पों में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2024 निंजा 300 को लॉन्च कर दिया है, जिसे 2 नए रंगों के साथ अपडेट किया है।
कावासाकी निंजा 300 अब नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में उपलब्ध है। ये रंग विकल्प मोटरसाइकिल पर पहले से उपलब्ध लाइम ग्रीन रंग के अतिरिक्त हैं।
इसके अलावा दोपहिया वाहन के डिजाइन और फीचर्स में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।
फीचर
ऐसे हैं बाइक के फीचर्स
2013 में पेश किया गया कावासाकी निंजा 300 काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान है। बाइक में ट्विन हेडलैंप और शार्प स्टाइल वाली फेयरिंग बरकरार है।
इस बाइक में बदलाव के तौर पर एक पिलियन ग्रैब रेल और एक साड़ी गार्ड शामिल किया गया है।
दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क की सुविधा मिलती है।
पावरट्रेन
पहले के समान है बाइक की कीमत
अपडेटेड निंजा 300 में 296cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 11,000rpm पर 38.8bhp की पावर और 10,000rpm पर 26.1Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक को ट्यूबलर डायमंड-टाइप चेसिस पर तैयार किया गया है, जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसकी कीमत पहले के समान 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह अप्रिलिया RS 457, KTM RC 390 और यामाहा R3 से मुकाबला करती है।