2024 कावासाकी KLX 230 S इसी महीने देगी दस्तक, जानिए कितनी होगी कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी भारतीय बाजार में इसी महीने अपनी KLX 230 S ड्यूल स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत निर्मित कावासाकी KLX 230 S का 2024 मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा दमदार है और इसमें सस्पेंशन ट्रैवल और सीट की ऊंचाई भी कम है। यह कुछ बदलावों को छोड़कर विदेशों में बिकने वाले मॉडल के समान ही दिखती है। भारत-स्पेक मॉडल में एक साड़ी गार्ड और सिंगल-पीस ग्रैब रेल शामिल किया गया है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी यह ड्यूल स्पोर्ट बाइक
KLX 230 S को परिधि फ्रेम पर बनाया है, जिसकी सीट की ऊंचाई 843mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 239mm और सस्पेंशन ट्रैवल 198mm/220mm है। फीचर्स की बात करें तो इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल घड़ी और ईंधन गेज रीडआउट दिखाता है। दोपहिया वाहन के सस्पेंशन सेटअप में व्हील ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल स्विचेबल ABS के साथ फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
इतनी हो सकती है बाइक की कीमत
KLX 230 S में BS6 और E20 कंप्लायंट 233cc, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 19ps की पावर और 19.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। कावासाकी निंजा 300 और W175 के बाद KLX 230 S कावासाकी के लाइनअप में तीसरा स्थानीयकृत मॉडल होगा। ऑक्टोकार की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) या इससे कम रखी जा सकती है। यह हीरो एक्सपल्स 200 से मुकाबला करेगी।