2024 जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
अमेरिकी कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में नया मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ ही गाड़ी के लिए बुकिंग भी खोल दी गई है। मेरिडियन एक्स में प्रीमियम कारपेट मैट और एक वैकल्पिक रियर सीट मनोरंजन पैकेज भी मिलता है। इस एडिशन को पिछले साल यहां अप्रैल 2023 में अपलैंड एडशिन के साथ पेश किया गया था, लेकिन जुलाई में इसे बंद कर दिया गया था। इसे कस्टम अपग्रेड और टॉप-एंड एक्सेसरीज से लैस किया है।
इन सुविधाओं से लैस है मेरिडियन एक्स
2024 जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन में नए बॉडी-कलर लोअर्स के साथ कॉन्ट्रास्ट ग्रे रूफ और प्रीमियम लुक के लिए ग्रे पॉकेट्स के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में अधिक सुविधाएं और स्टाइलिंग अपग्रेड शामिल हैं। लेटेस्ट कार में नई साइड मोल्डिंग, पडल लैंप, प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग, सन शेड्स, एयर प्यूरीफायर और एक डैश कैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड DRL और 11.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ की भी सुविधा दी है।
इतनी है मेरिडियन एक्स की कीमत
जीप मेरिडियन के एक्स एडिशन में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह 198 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से महज 10.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। सुरक्षा के लिए हिल असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स के साथ इसमें 3 ड्राइव मोड स्नो, सैंड और ऑटो दिये हैं। इसकी कीमत 29.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।