
2024 हुंडई सोनाटा आई सामने, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी है अलग
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सोनाटा सेडान कार की 2024 वेरिएंट को पेश कर दिया है।
यह इस साल के अंत में अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें कई अपडेट किए गए हैं। देखने में यह गाड़ी काफी हद तक भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई हुंडई वरना जैसी दिखती है।
आइये जानते है यह अपडेटेड मॉडल अपनी मौजूदा मॉडल की तुलना में कितना बेहतर है।
लुक
ज्यादा बेहतर दिखती है नई सोनाटा
2023 हुंडई सोनाटा में एक तराशा हुआ बोनट, एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, डोर-माउंटेड ORVMs और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी तुलना में इसके 2024 मॉडल में हुड पर एक पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट स्ट्रिप है, जिसे 'सीमलेस होराइजन लैंप' नाम दिया गया है।
साथ ही इसमें चौड़े सेट के आकार के हेडलैंप, क्रोम-घिरे हुए ग्रिल और 19-इंच के पहिए मिलते हैं। इसमें चौड़े हेडलैंप, रियर स्पॉइलर और डुअल ट्विन-टिप एग्जॉस्ट भी उपलब्ध हैं।
इंजन
नई सोनाटा में मिलेगा हाइब्रिड इंजन
2024 हुंडई सोनाटा के पावरट्रेन विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें टर्बोचार्ज्ड 1.6-लीटर का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में 2.5-लीटर के इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है।
इस गाड़ी में एक टर्बोचार्ज्ड 2.5-लीटर का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। इस गाड़ी के अपडेटेड मॉडल में एक हाइब्रिड इंजन भी दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
फीचर्स
नई हुंडई सोनाटा में मिलते हैं ये फीचर्स
2024 हुंडई सोनाटा को अपडेट किया गया है। इसमें ड्राइवर-केंद्रित केबिन जोड़ा गया है।
इसमें अधिक जगह बनाने के लिए स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक कॉलम-टाइप शिफ्ट-बाय-वायर कंट्रोलर, पाम रेस्ट के साथ एक बेहतर सेंटर कंसोल और एक नया स्टीयरिंग व्हील मौजूद है।
वाहन को 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलता है। इन फीचर्स के साथ गाड़ी का केबिन बेहद ही आकर्षक लगता है।
जानकारी
क्या है नई हुंडई सोनाटा की कीमत?
नई हुंडई सोनाटा सेडान कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत करीब 25 लाख के आस-पास होगी। वहीं इस गाड़ी के 2023 मॉडल को अमेरिका में 20 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में आती है सोनाटा जैसी दिखने वाली हुंडई वरना
हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी सोनाटा जैसी दिखने वाली नई हुंडई वरना सेडान कार लॉन्च कर दी है। यह गाड़ी काफी हद तक एलांट्रा सेडान कार की तरह दिखती है।
इस गाड़ी में 1.5-लीटर के दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इसमें खास एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) भी दिया है। साथ ही बेहतर म्यूजिक अनुभव के लिए इसमें बोस साउंड सि.स्टम भी दिया गया है।
इसकी कीमत 10.89 लाख से शुरू है।