Page Loader
2024 हुंडई सोनाटा में साधारण फेसलिफ्ट से अलग होगा डिजाइन और लुक, जानिए बदलाव 
अंतरराष्ट्रीय लॉन्च से पहले 2024 हुंडई सोनाटा का नया अवतार सामने आया है (तस्वीर:ट्विटर/@HMGnewsroom)

2024 हुंडई सोनाटा में साधारण फेसलिफ्ट से अलग होगा डिजाइन और लुक, जानिए बदलाव 

Mar 27, 2023
10:25 am

क्या है खबर?

हुंडई की मिड-साइज सेडान कार सोनाटा का नया अवतार अंतरराष्ट्रीय लॉन्च से पहले सामने आया है। इसमें 8वीं जनरेशन की एक साधारण फेसलिफ्ट से बहुत कुछ अलग होगा। इसे स्पोर्टी लुक देने के साथ फ्रंट में दूसरी जनरेशन की हुंडई कोना से प्रेरित पूरी चौड़ाई में LED बार दिया गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज में सुधार के लिए "एरो-फ्रेंडली" एक्सटीरियर आयोनिक-6 से प्रेरित है। टेल-लाइट्स के लिप-स्पॉइलर स्टाइल स्वूप में खत्म होने से पिछला हिस्सा फैला हुआ दिखता है।

केबिन 

नई सोनाटा के केबिन में ये होगा नया 

नई हुंडई सोनाटा के केबिन में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है और दोनों को डैशबोर्ड से बाहर निकलने वाले पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले के भीतर रखा गया है। इसके पावरट्रेन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। रिर्पोट के अनुसार, इसमें 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जबकि कुछ बाजारों में कंपनी इसे टर्बोचार्ज्ड 1.6-लीटर इंजन में पेश कर सकती है।