Page Loader
हुंडई कोना SUV के 2024 मॉडल से उठा पर्दा, सामने आये ये फीचर्स 
हुंडई कोना SUV के 2024 मॉडल से उठा पर्दा (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई कोना SUV के 2024 मॉडल से उठा पर्दा, सामने आये ये फीचर्स 

लेखन अविनाश
Mar 07, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी कोना SUV के 2024 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में पेश किया है। इसे साल के अंत तक बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसे आकर्षक लुक मिला है और इस वजह से यह कार मौजूदा मॉडल से बेहतर दिखती है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है नई हुंडई कोना का लुक?

लुक की बात करें तो 2024 हुंडई कोना में एक लंबा बोनट, एक पूरी-चौड़ाई वाला 'सीमलेस होराइजन' LED लाइट बार और बंपर के किनारों पर हेडलाइट्स दिए गए हैं। वहीं इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। SUV को रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और स्टाइलिश सिल्वर व्हील्स से लैस किया गया है। पीछे की तरफ इसमें एक शार्क-फिन एंटीना, बड़ा विंडस्क्रीन, और एक पूर्ण-चौड़ाई वाला टेललैंप दिया गया है।

पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

हुंडई कोना को 2.0-लीटर के पेट्रोल और 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में पेश किया गया है। यह गाड़ी फ्रंट/ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। वहीं इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48.4kWh या 65.4kWh की बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है। छोटी बैटरी वाला वेरिएंट 342 किमी की रेंज देगा, जबकि बड़ी बैटरी के साथ यह गाड़ी 490 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

फीचर्स

गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स

हुंडई कोना SUV में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल भी दिया जाएगा। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं नए फीचर्स के तौर पर इसमें वॉइस कमांड तकनीक, ADAS तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या होगी 2024 हुंडई कोना की कीमत?

2024 हुंडई कोना की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

हुंडई लेकर आ रही नई एलांट्रा सेडान कार

हुंडई ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी प्रीमियम मिड-साइज सेडान कार हुंडई एलांट्रा के 2024 वेरिएंट से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने इसके लुक को बदलते हुए इसे एंगुलर डिजाइन दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी के अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।