Page Loader
2024 हुंडई क्रेटा में मिलेगा सेंटा फे जैसा डिजाइन, अगले साल हो सकती है लॉन्च 
2024 हुंडई क्रेटा को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: हुंडई)

2024 हुंडई क्रेटा में मिलेगा सेंटा फे जैसा डिजाइन, अगले साल हो सकती है लॉन्च 

Jul 20, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

हुंडई की लोकप्रिय SUV क्रेटा को जल्द ही मिडलाइफ फेसलिफ्ट वर्जन मिलने वाला है। इसे हाल ही में दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन की झलक मिली। गाड़ी में पीछे की तरफ नई LED टेललाइट्स, नए LED DRLs और नए डिजाइन का बंपर दिखा है। साथ में क्रोम सराउंड, स्लीक LED हेडलाइट्स और नई ग्रिल मिलेगी। लाइटिंग ग्राफिक्स हाल ही में लॉन्च हुए हुंडई एक्सटर और सेंटा फे से प्रेरित नजर आते हैं।

खासियत 

कई फीसर्च से लैस होगी नई क्रेटा 

फेसिलफ्ट हुंडई क्रेटा में उन्नत कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया डैशबोर्ड लेआउट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है। यह गाड़ी 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश होगी। नई क्रेटा अगले साल मार्च के आस-पास शुरुआती कीमत 10.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उतारी जा सकती है।