हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए अलॉय व्हील, टेस्टिंग में दिखी झलक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा का 3-पंक्ति वर्जन है। कार निर्माता ने पिछले महीने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। ऐसे में संभावना है किअल्काजार का अपडेटेड मॉडल जल्द आएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि इसकी स्टाइलिंग नई क्रेटा से मिलती-जुलती है। हालांकि, आगे-पीछे की तरफ एक विशिष्ट प्रोफाइल होगी।
इंटीरियर में नई क्रेटा जैसा मिलेगा बदलाव
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के टेस्ट म्यूल को नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील के साथ देखा गया है। इसके अलावा, इसमें नए हेडलैंप और DRLs, ताजा फ्रंट बंपर और ग्रिल के साथ नए डिजाइन वाले टेल लैंप मिलेंगे। साथ ही कुछ नए बाहरी रंग शेड्स जोड़े जा सकते हैं। लेटेस्ट कार के अंदर काफी हद तक नई क्रेटा जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अल्कजार फेसलिफ्ट में ड्यूल 10.25-इंच की इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
पहले जैसे होंगे इंजन विकल्प
नई अल्काजार 6 और 7-सीटर वर्जन में आएगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, USB चार्जर, तीसरी पंक्ति के AC वेंट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 8-तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। फेसलिफ्ट में ADAS, नई अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम विकल्प मिल सकते हैं। हालांकि, इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे, लेकिन शुरुआती कीमत मौजूदा 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।