होंडा गोल्ड विंग बाइक नए रंग में आई सामने, जानिए खासियत इंजन
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप बाइक गोल्ड विंग को नए रंग में पेश कर दिया है। स्टैंडर्ड मॉडल अब मैट आर्मर्ड ग्रीन मेटालिक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी, जबकि इसके टूर वेरिएंट में हेवी ग्रे मेटालिक और पर्ल ग्लेयर व्हाइट रंग मिलते हैं। दोनों मॉडलों में इंजन कवर, अलॉय व्हील और एग्जॉस्ट सिस्टम पर ग्राफिक ब्लैक पेंट की सुविधा है। यह भारतीय बाजार में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाई जाएगी।
कैसा है होंडा गोल्ड विंग बाइक का लुक?
होंडा गोल्ड विंग टूर में एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ ट्रेडमार्क फेयरिंग, शार्प और ठोस सपाट स्ट्रेचेशिंट के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। बाइक में ड्यूल LED फॉग लाइट के साथ ऑल-LED लाइटिंग, ज्वेल-आई लो बीम लाइट सिग्नेचर और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर, साबर/सिंथेटिक लेदर का सीट कवर जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेटेस्ट बाइक में 7-इंच फुल-कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन, स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी हैं और सस्पेंशन के लिए डबल विशबोन फ्रंट सस्पेंशन स्लाइडिंग दिया है।
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है यह बाइक
होंडा गोल्ड विंग मोटरसाइकिल में 1,833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में थ्रॉटल बाय वायर (TBW) इंजन मैनेजमेंट और टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन जैसे चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडरों को सुविधा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2022 गोल्ड विंग टूर में एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसकी मदद से राइडर अपने टेलीफोन नंबर और म्युजिक प्लेलिस्ट की जानकारी और कंटेंट पा सकेंगे। इसके अलावा इसमें दो USB टाईप-C पोर्ट्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम और एयरबैग को जोड़ा गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा ने भारत में H'ness CB350 का लेगेसी एडिशन और CB350RS का न्यू ह्यू एडिशन लॉन्च किया है। ग्राहक अब इन लेटेस्ट बाइक्स को बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और कंपनी जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू करेगी। बाइक निर्माता इन पर 10 साल (3 साल मानक+7 साल वैकल्पिक) का वारंटी पैकेज भी दे रही है। लेगेसी एडिशन की कीमत 2.16 लाख रुपये है, जबकि ह्यू एडिशन की 2.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।