2024 होंडा अमेज कल होगी भारत में लाॅन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
जापानी कंपनी होंडा कल (4 दिसंबर) भारतीय बाजार में अपनी नई अमेज लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी के लिए अनौपचारिक तौर पर कुछ डीलर्स पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। नई होंडा अमेज बदले हुए लुक और नए फीचर्स के साथ दस्तक देगी। यह हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी डिजायर के अलावा हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी। आइये जानते हैं आगामी नई अमेज सेडान में क्या कुछ मिलेगा।
ऐसा होगा नई अमेज का लुक
2024 होंडा अमेज में नई सिटी और अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक एकॉर्ड के डिजाइन से मिलता-जुलता नया लुक मिलेगा। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें ट्विन-पॉड LED हेडलाइट क्लस्टर को जोड़ने वाले एक चंकी क्रोम बार के साथ एक आयताकार ग्रिल और होंडा एकॉर्ड की तरह नया बंपर होगा। इसमें DRLs, फॉग लैंप्स के साथ सिटी से प्रेरित मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और रैपअराउंड टेल लाइट्स के साथ सिल्वर, गोल्डन ब्राउन, व्हाइट, ग्रे, ओब्सीडियन ब्लू, रेड और ऑरेंज रंग विकल्प मिल सकते हैं।
एलिवेट जैसे हाेंगे गई फीचर
इंटीरियर की बात करें तो अमेज के केबिन में सिटी सेडान और होंडा एलिवेट SUV से प्रेरित होगा, जिसमें नए 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज थीम होगी। डैशबोर्ड में एक 8-इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डैशबोर्ड पर एक पैटर्नयुक्त ट्रिम इंसर्ट भी शामिल है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो AC, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs) और रियर AC वेंट की सुविधा भी होगी।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
हुड के नीचे मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 90ps की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एक रियरव्यू कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुइट मिलने की उम्मीद है। इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।