2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V जल्द देगी दस्तक, टीजर में दिखा बदलाव
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम कम्यूटर बाइक एक्सट्रीम 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें मोटरसाइकिल में मिलने वाले अपडेट के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। टीजर वीडियो में नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक को ताजा ग्राफिक्स के साथ कॉपर और ब्लैक कलर स्कीम में दिखाया गया है। इसमें सिंगल-चैनल यूनिट के साथ ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलेगी।
नई एक्सट्रीम 160R 4V में मिलेंगे 2 नए फीचर
हीरो ने आगामी एक्सट्रीम 160R 4V में पीछे बैठने वाले सवार के आराम को बेहतर बनाने के लिए सीट में बदलाव किया है। यह मौजूदा मॉडल की स्प्लिट सीट के विपरीत सिंगल-पीस सेटअप के साथ आएगी। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में ड्रैग रेस टाइमर मिलेगा, जो 0-60 किमी/घंटा और 0-402-मीटर स्प्रिंट के समय को ट्रैक करने की सुविधा देता है। साथ ही एक पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम का फीचर मिलेगा, जो राइडर की सुरक्षा में इजाफा करेगा।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
एक्सट्रीम 160R 4V में 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 16.6bhp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। बाइक में 17-इंच के व्हील्स, सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों डिस्क की सुविधा होगी। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।