क्या होंडा शाइन को धूल चटा पाएगी नई हीरो ग्लैमर 125? तुलना से समझिए
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अपडेटेड ग्लैमर 125 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट बाइक को मौजूदा रंग विकल्पों के अलावा एक नई ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम में पेश किया गया है। 2024 हीरो ग्लैमर 125 नए काले रंग में पहले की तुलना में अधिक आकर्षक दिखती है। यह भारतीय बाजार में होंडा शाइन 125 से मुकाबला करती है। आइये जानते हैं दोनों बाइक्स में क्या कुछ अलग मिलता है।
ऐसे हैं दोनों बाइक्स के फीचर
2024 ग्लैमर का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और हजार्ड लाइट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। दूसरी तरफ होंडा शाइन 125 में हैलोजन हेडलैंप के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैलोजन टेल लाइट मिलता है। दोनों बाइक्स में ट्यूबलेस टायर के साथ ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ऐसे पावरट्रेन
नई ग्लैमर में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 10.68bhp की पावर और 10.6Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। दूसरी तरफ शाइन में अपडेटेड फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक के साथ 125cc PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 10.54bhp की पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। इसके अलावा सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा भी समान है।
इतनी है दोनों बाइक्स की कीमत
अपडेटेड ग्लैमर 4 रंग विकल्पों- कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक टेक्नो ब्लू और ब्लैक मेटैलिक सिल्वर में उपलब्ध है। इसकी कीमत 83,598 रुपये से शुरू होकर 87,598 रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ शाइन को 5 रंगों- ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 80,250 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। लेटेस्ट फीचर के हिसाब से हमारा वोट नई हीरो ग्लैमर 125 को जाता है।