2024 बजाज पल्सर 220F डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी लाॅन्च
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपने प्रतिष्ठित मॉडल पल्सर 220F को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले अपडेटेड बाइक कुछ डीलरशिप पर पहुंच गई है। इससे नई बजाज पल्सर 220F में किए गए बदलावों का पता चला है। इसे नए नीले और लाल रंग में पेश किया है, जबकि पहले से मौजूद सिल्वर रंग भी जारी है। इसके अलावा दोपहिया वाहन के लिए ग्राफिक्स को भी बदला गया है और टैंक पर '220' बैज दिया गया है।
बाइक में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
अपडेटेड बजाज पल्सर 220F में कोई अन्य कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है। इसमें दो पायलट लैंप और एक प्रोजेक्टर सेटअप के साथ हेडलैंप मौजूदा मॉडल के समान है, जबकि टेल लैंप को छोड़कर कोई LED लाइटिंग नहीं है। 2024 मॉडल में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो नई बजाज पल्सर बाइक्स से लिया गया है। नया क्लस्टर गियर पोजीशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, माइलेज और पेट्रोल की स्थिति को प्रदर्शित करेगा।
बाइक में मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
आगामी पल्सर बाइक में बाईं ओर नया स्विचगियर मिलेगा साथ ही एक बजाज राइड कनेक्ट एप्लिकेशन होगी, जिसका उपयोग बाइक और मोबाइल फोन को कनेक्ट करने के लिए किया जाएगा। क्लस्टर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके अलावा मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी है। इसमें पहले के समान 220cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा, जो 20bhp की पावर और 18.55Nm टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।