2023 वेस्पा GTS चार नए वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
इटली की कंपनी पियाजियो ने वेस्पा स्कूटर की GTS रेंज को 2023 वेरिएंट में 5,250 पाउंड (लगभग 4.82 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च कर दिया है। स्कूटर को चार नए वेरिएंट्स: स्टैंडर्ड, GTS सुपर, GTS सुपरस्पोर्ट और GTS सुपरटेक में पेश किया गया है। इसे लुक में मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है, लेकिन इसे कुछ डिजाइन अपडेट जैसे नया मडगार्ड और फ्रंट एप्रन के जरिए मामूली कॉस्मेटिक बदलाव दिये हैं।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सामने आया था यह स्कूटर
वेस्पा नाम 1946 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्कूटर का पर्याय रहा है। वेस्पा (Vespa) शब्द का अंग्रेजी में अर्थ "wasp" यानी एक प्रकार के कीट से है। इस स्कूटर को यह नाम एक कीट के समान इसकी चुस्त प्रकृति के लिये दिया गया है। इटली की ब्रांड पियाजियो ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जनता के लिए इस स्कूटर को परिवहन के एक आधुनिक विकल्प के तौर पर पेश किया था।
वेस्पा GTS को दिया गया है नियो-रेट्रो डिजाइन
वेस्पा GTS में नियो-रेट्रो डिजाइन दिया गया है और यह स्कूटर मोनोकॉक चेसिस पर आधारित है। इसके 2023 वेरिएंट को इंडिकेटर्स के साथ एक नया फ्रंट एप्रन, एक गोलाकार LED हेडलैंप यूनिट, क्रोम फिनिश के साथ रियर व्यू मिरर, एक चौड़ा हैंडलबार, एक फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, एक सिंगल-पीस सीट और एक उठा हुआ आयताकार LED टेललैंप दिया गया है। इसमें 12-इंच अलॉय व्हील और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
स्कूटर में राइडर की सुरक्षा के लिये मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिये इस 2023 वेस्पा GTS स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से दिये गए है। इसके अलावा बेहतर राइड और हैंडलिंग विशेषताओं के लिए डुअल चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। सस्पेंशन के लिये आगे की ओर एक तरफा हाइड्रोलिक यूनिट और स्कूटर के पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है, जो खराब रास्तों पर आरामदायक राइड देने की कोशिश करते हैं।
2023 वेस्पा GTS में मिलता है दो इंजन का विकल्प
2023 वेस्पा GTS को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है: एक 125cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड "i-GET" इंजन है, जो 10hp की पावर और 10.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा, 278cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड "HPE" इंजन दिया गया है, जो 23.8hp की पावर और 26Nm का अधिकतम टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इन्हें ट्रांसमिशन के लिये CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
यूनाइटेड किंगडम में 2023 वेस्पा के बेस वेरिएंट GTS 125 के लिए आपको 5,250 पाउंड यानी लगभग 4.82 लाख रुपये और टॉप स्पेक वेरिएंट GTS 300 के लिये 6,400 पाउंड यानी लगभग 5.88 लाख रुपये चुकाने होंगे।