TVS अपाचे 160 4V को मिलेगा अपडेट, टेस्टिंग करते दिखा अपकमिंग मॉडल
TVS मोटर कंपनी जल्द ही अपाचे RTR 160 4V को अपडेट कर सकती है। मंगलवार को इस बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। यह परफॉरमेंस-ओरिएंटेड बाइक होगी और इसे स्पोर्टी लुक में लाया जाएगा। साथ ही इसमें 159.7cc का ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
डिजाइन में किए गए हैं थोड़े बदलाव
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग TVS अपाचे 160 4V में थोड़े अपडेट किए जा सकते हैं। यह एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक होगी और इसे फ्रंट एप्रेन को थोड़ा बड़ा कर दिया गया है। इस बाइक में कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ डुअल टोन सीट दी गई है। इसके अलावा यह नई बाइक LED हेडलैंप जैसे लाइटिंग फीचर्स से लैस होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग बाइक का वजन इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ा कम होगा।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
अपाचे 160 4V को एक अपग्रेडेड इंजन मिल सकता है, जिससे यह इस साल अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल बन सकती है। वर्तमान में इसमें 159.7cc का SI, चार स्ट्रॉक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,250rpm पर 17.39bhp की पावर के साथ 7,250rpm पर 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी इसी इंजन को थोड़े पावरफुल कॉन्फिगरेशन के साथ ला सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए अपाचे RTR 160 4V में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है। इसके आगे वाले पहिये पर 270mm के डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पर 130mm के ड्रम ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स- ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क में भी उपलब्ध होगी। सस्पेंशन के लिए अपाचे RTR 160 4V को फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई अपाचे 160 4V की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, मौजूदा बाइक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये हैं, जो टॉप एंड में 1.20 लाख रुपये तक जाती है।
रेट्रो सेगमेंट में भी कदम रख चुकी है TVS
हाल ही में TVS ने अपनी नई रोनिन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इसे रेट्रो डिजाइन थीम मिला है। बाइक नेविगेशन के लिए इसमें स्मार्ट X-कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैक किया गया है। TVS रोनिन में 225.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) लगा है। कंपनी ने इस बाइक को दो राइडिंग मोड- रेन और अर्बन के साथ लाई है। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू है।