2023 टोयोटा वेलफायर की डिलीवरी के लिए करना होगा 14 महीने इंतजार, जानिए इसके फीचर्स
कार निर्माता टोयोटा ने पिछले महीने अपनी नई वेलफायर लग्जरी MPV को लॉन्च किया था। एक महीने के भीतर ही इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड 14 महीने तक जा पहुंचा है। नई टोयोटा वेलफायर को 2 वेरिएंट- VIP ग्रेड और हाई ग्रेड में 3 एक्सटीरियर रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है। यह MPV कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।
इन सुविधाओं से लैस है नई वेलफायर
2023 टोयोटा वेलफायर को TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 6 हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, नए बंपर, LED DRLs के साथ नए LED हेडलैंप और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार के केबिन में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, दूसरी पंक्ति के लिए मसाज फंक्शन के साथ कैप्टन सीटें, पावर्ड सन ब्लाइंड्स और एक सनरूफ है। यह रिमोट AC और ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्ट फीचर्स से लैस है।
19.28 किमी/लीटर का माइलेज देती है ये गाड़ी
टोयोटा वेलफायर में 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर दी गई है, जो 190bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर ट्रांसमिशन के लिए e-CVT यूनिट के साथ जुड़ी हुई है। यह सेटअप 19.28 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। सुरक्षा के लिए इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, हिल-असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और कई एयरबैग दिए गए हैं। इस लग्जरी कार की कीमत 1.20 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।