2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट कई रंगों में होगी पेश, मिलेगी ADAS की सुविधा
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स इस साल के अंत में अपनी सफारी फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में SUV का एक अनाधिकारिक रेंडर वीडियो सामने आया है। इसमें गाड़ी को ब्लैक, व्हाइट सहित कई रंगों में दिखाया गया है लेकिन ऑलिव ग्रीन रंग की सफारी सबसे शानदार नजर आ रही है। नई टाटा सफारी में नोज पर पूरी लंबाई में DRL LED स्ट्रिप, नया फ्रंट बम्पर और नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
नई टाटा सफारी में मिलेंगे ये फीचर
फेसलिफ्टेड सफारी के केबिन में एक प्रीमियम शिफ्ट सेलेक्टर के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही यह गाड़ी ADAS फीचर से लैस होगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिल सकता है, जो 168bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम है। कंपनी SUV में एक पेट्रोल इंजन विकल्प भी जोड़ने की योजना बना रही है। इसकी शुरुआती कीमत 16-17 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।