2023 टाटा सफारी स्ट्रॉम इन फीचर्स के साथ अगले साल दे सकती है दस्तक
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स अपनी शानदार SUV टाटा सफारी के 2023 वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करेगी।
जानकारी के अनुसार, यह सफारी स्ट्रॉम का अपडेटेड मॉडल होगा। इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा और नए इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है।
आइये जानते हैं इस कार के बारे में क्या जानकारी मिली है।
लुक
कैसा होगा नई सफारी स्ट्रॉम का डिजाइन?
नई सफारी का यह वीडियो बिंबल डिजाइन ने रेंडर किया है।
इस अपकमिंग सफारी को पुरानी स्ट्रॉम पर बनाया गया है। वहीं इसके कई पार्ट्स मौजूदा सफारी के समान ही होंगे।
इन्हें मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।
किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर शार्क फिन एंटीना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स उपलब्ध हैं।
इंजन
2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी कार
जानकारी के अनुसार, नई टाटा सफारी के पावरट्रेन कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वही क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ट्रांसमिशन के लिए मोटर को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
हालांकि, इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो नेक्सन में उपलब्ध है।
फीचर्स
नई सफारी स्ट्रॉम में मिलेंगे ये फीचर्स
चूंकि सफारी कंपनी के लाइन-अप में मौजूदा सबसे पावरफुल गाड़ी है, इसलिए इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट और मिडिल सीटें, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
2023 सफारी स्ट्रॉम में JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/स्टॉप कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
वर्तमान में यह SUV केबिन ब्राउन इंसर्ट और ब्राउनिश-क्रीम सीट के साथ आती है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
बता दें भारतीय बाजार में इस SUV की कीमत और उपलब्धता कि जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये से शरू हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में उपलब्ध सफारी अभी सिर्फ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि इस रेंज की अधिकतर कारें पेट्रोल वेरिएंट में भी मौजूद हैं।
देश में पेट्रोल इंजन वाले वाहनों की मांग अधिक रहती है, लेकिन पेट्रोल वेरिएंट में न होने के कारण कहीं न कहीं सफारी की बिक्री पर नकारात्मक असर भी पड़ता है।
इस बात का ध्यान रखते हुए टाटा जल्द ही पेट्रोल वेरिएंट में सफारी को बाजार में उतार सकती है।