टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस समय अपनी टाटा नेक्सन SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसे भारतीय सडकों पर स्टीकर के साथ टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नई नेक्सन का डिजाइन कंपनी की अपकमिंग कर्व SUV के समान हो सकता है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई नेक्सन का डिजाइन?
2023 टाटा नेक्सन को कंपनी की नए डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसमें एक मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, सामने की तरफ एक नया स्लीक ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम और एक रेक विंडस्क्रीन भी उपलब्ध होगा। किनारों की तरफ इस SUV में इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्ट करने योग्य ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स मिलेगा। कार के पिछले हिस्से में कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप्स मिलेंगे।
नए इंजन के साथ आएगी नेक्सन फेसलिफ्ट
वर्तमान में टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग नेक्सन में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही शोकेस किया था। वहीं इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। यह गाड़ी डीजल इंजन में नहीं आएगी।
नई नेक्सन की केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
अपकमिंग टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और तीन ड्राइव मोड्स दिए जा सकते हैं। कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी उपलब्ध होंगे। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी अपकमिंग नेक्सन की कीमत?
2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।
टाटा अल्ट्रोज के रेसर वेरिएंट पर भी चल रहा काम
टाटा जल्द ही अपनी अल्ट्रोज को रेसर वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस हैचबैक कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस कर चुकी है। इसे खास ब्लैक और शाइनिंग रेड रंगों के विकल्प में लॉन्च किया जायेगा। इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके केबिन में भी लेटेस्ट फीचर्स और स्पोर्ट्स सीट्स मिलेंगी। इसके CNG वेरिएंट पर भी काम चल रहा है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होगी।