कावासाकी निंजा ZX-10R की तुलना में कितनी बेहतर है 2023 सुजुकी हायाबुसा?
सुजुकी ने भारत में 2023 हायाबुसा को लॉन्च कर दिया है। नई हायाबुसा को अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसे अपडेट के साथ पेश किया गया है। इस बाइक में रंगों के अलावा अन्य तकनीकी और फीचर्स में बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1340cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया है। देश में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी की निंजा ZX-10R से होगा, जिसे हाल ही में अपडेट किया गया है। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
दोनों सुपर बाइक्स को मिला है आकर्षक लुक
डिजाइन की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX-10R में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। 2023 सुजुकी हायाबुसा सुपरस्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है। इस बाइक में एयरोडायनमिक फेस, मस्कुलर फ्यूल टैंक और क्रोम प्लेटेड लॉन्ग एग्जॉस्ट दिए गए हैं, जो बाइक को आकर्षक लुक देते हैं। इसमें LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स मिलते हैं।
अधिक पावरफुल है सुजुकी हायाबुसा का इंजन
सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक में 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 187bhp की पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कावासाकी निंजा ZX-10R में 998cc का 4-स्ट्रोक 16-वाल्व का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का यह इंजन 200hp की अधिकतम पावर और 114.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
अधिक तेज है सुजुकी हायाबुसा
सुजुकी हायाबुसा बाइक की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा और वजन लगभग 264 किलोग्राम है। इसमें सामने की ओर ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स ब्रेक्स लगे हैं। साथ ही इसमें ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स लगे हैं। एक लीटर पेट्रोल में यह 10 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। निंजा ZX-10R बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है दोनों बाइक्स
कावासाकी निंजा ZX-10R में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हायाबुसा बाइक में SDMS-α के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) फीचर मिलता है। इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मिलता है, जिससे राइडर बाइक की स्पीड लिमिट को निर्धारित कर सकता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ इनमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
कौन-सी बाइक है बेस्ट?
भारतीय बाजार में नई सुजुकी हायाबुसा को 16.41 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत 22.6 लाख रुपये के आस-पास है। वहीं कावासाकी निंजा ZX-10R की कीमत 15.99 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। भले ही निंजा ZX-10R एक पावरफुल बाइक है और इसकी कीमत भी थोड़ी काम है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और बेहतर परफॉरमेंस के कारण हमारा वोट सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक को जाता है।