
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और नई फॉक्सवैगन टाइगुन में कौन-सी गाड़ी होगी आपके लिए दमदार विकल्प?
क्या है खबर?
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन फेसलिफ्ट को अगले साल भारत में लॉन्च करने वाली है। देश में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में नया ग्रिल, नया बंपर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन अलॉय रिम्स उपलब्ध होंगे।
देश में इस गाड़ी का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों कॉम्पैक्ट गाड़ियों का लुक?
2024 फॉक्सवैगन टाइगुन का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इसमें नया क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, LED फॉगलैंप्स के साथ नया बंपर और मस्कुलर बोनट उपलब्ध होगा।
2023 किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं, जिससे यह SUV पहले से अधिक स्पोर्टी लगती है।
लुक के मामले में सेल्टोस अधिक प्रीमियम दिखती है।
इंजन
किस SUV में है पावरफुल इंजन?
किआ सेल्टोस के इंजन लाइन-अप में बदलाव किया गया है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन लगभग 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
आगामी SUV फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। वाहन में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS तकनीक शामिल है।
आगामी फॉक्सवैगन टाइगुन में सनरूफ, पार्किंग सेंसर, USB चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिल सकता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर विकल्प?
फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि भारतीय बाजार में अभी इस गाड़ी को करीब 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतें 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट सेल्टोस फेसलिफ्ट को जाता है।
पोल