Page Loader
नई होंडा इंटेग्रा कूपे कार से उठा पर्दा, सामने आये ये बेहतरीन फीचर्स 
होंडा इंटेग्रा कार आई सामने (तस्वीर: होंडा)

नई होंडा इंटेग्रा कूपे कार से उठा पर्दा, सामने आये ये बेहतरीन फीचर्स 

लेखन अविनाश
Feb 06, 2023
02:41 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी 2023 होंडा इंटेग्रा कार से पर्दा उठा दिया है। इस कूपे कार को GAC(ग्वांगझो ऑटोमोबाइल) और होंडा ने साथ मिलकर बनाया है। इस गाड़ी में खास माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड या 2.0-लीटर का एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलने वाला है।

लुक

कैसा है 2023 होंडा इंटेग्रा हैचबैक का लुक?

डिजाइन की बात करें तो 2023 होंडा इंटेग्रा लग्जरी कार को कूपे-जैसा सिल्हूट मिला है। इसमें एक मस्कुलर हुड, एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, स्मूथ LED हेडलैंप, बड़े एयर वेंट्स और स्लोपिंग रूफ दिया गया है। इस कूपे कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर, ORVMs और बड़े मल्टी-स्पोक व्हील भी दिए गए हैं। इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, ट्विन एग्जॉस्ट के साथ एक बड़ा डिफ्यूज़र और एक नॉचबैक टेलगेट रियर एंड पर मौजूद है।

इंजन

दो इंजनों के विकल्प में आती है गाड़ी

2023 होंडा इंटेग्रा में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 180hp की पावर और 240Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर का एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 141hp की पावर और 186Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इंजन

इन फीचर्स से लैस है होंडा इंटेग्रा का केबिन 

अंदर की तरफ लेटेस्ट कार होंडा इंटेग्रा में प्रीमियम डैशबोर्ड और लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी नई होंडा इंटेग्रा की कीमत? 

नई होंडा इंटेग्रा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 30 लाख से 32 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस 

होंडा बंद करेगी अपनी डीजल गाड़ियों का उत्पादन 

इस साल अप्रैल में भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) स्टैंडर्ड प्रभावी हो जाएंगे। इसके तहत कॉर्पोरेट ऐवरेज फ्यूल इकॉनमी (CAFE-2) मानक भी लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू होने के बाद केवल लैब में नहीं बल्कि सड़कों पर भी कंपनियों की गाड़ियों को इन स्टैंडर्ड पर खरा उतरना अनिवार्य होगा। इस वजह से होंडा भारतीय बाजार में अपनी डीजल से चलने वाली गाड़ियों का उत्पादन बंद कर रही है।