होंडा SP160 ने भारत में दी दस्तक, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने देश में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल और ट्विन डिस्क में उतारा है और इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 160cc इंजन का इस्तेमाल किया है। यह एक बजट सेगमेंट की बाइक है और देश में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर N160, अपाचे 160 4V और यामाहा FZ से होगा। आइये इन सभी बाइक्स के फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा SP160 में दिए गए हैं ये फीचर्स
होंडा SP160 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 162.7cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 13.73bhp की अधिकतम पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके सिंगल डिस्क मॉडल को 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क मॉडल को 1.22 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
TVS अपाचे 160 4V: कीमत 1.3 लाख रुपये
TVS अपाचे RTR 160 4V में तराशा हुआ 12-लीटर का फ्यूल टैंक, एक LED हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट डुअल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप दिए गए हैं। इसमें भी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें 159.7cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 17.4hp की अधिकतम पावर और 14.73Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
बजाज पल्सर N160: कीमत 1.3 लाख रुपये
बजाज पल्सर N160 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.6bhp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है।
यामाहा FZ: कीमत 1.13 लाख रुपये
यामाहा FZ बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह BS6 मानकों को पूरा करने वाले 149cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 12.2hp की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है।
नई हीरो एक्सट्रीम 160R: कीमत 1.27 लाख रुपये
2023 हीरो एक्सट्रीम 160R में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और बड़े हैंडलबार दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 163cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक्सट्रीम बाइक में 37mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं।